प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार(30 सितंबर) को दशहरा महोत्सव में भाग लेने के लिए लाल किला मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित किया और बुराई पर अच्छाई की जीत का मतलब बताया। प्रधानमंत्री मोदी छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखते है इस बात अनुमान उनके पहनावे से लगाया जा सकता है। लेकिन दशहरे के मौके पर भगवान राम की आरती करते वक्त भी पीएम मोदी ने अपने जूते नहीं उतारे।

इस मौके पर पीएम मोदी की ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वह जूते पहने हुए दिख रहे है इसके बाद प्रधानमंत्री की आलोचना का दौर शुरू हो गया। लोगों ने अलग अलग तरह से संदेश लिखते हुए पीएम मोदी का ध्यान इस और दिलाया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीर पर भारी ऐतराज जताते हुए अन्य नेताओं की भी तस्वीरें डाली जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदि दिखें लेकिन उन लोगों ने पूजा की मर्यादा का ध्यान रखा और जूते उतार कर भगवान की आरती की। लेकिन पीएम मोदी ने इस बात का जरा भी ध्यान नहीं रखा।
https://twitter.com/Abhishe31925935/status/914372721173135360
Pic 1- अरविंद केजरीवाल नंगे पांव भगवान राम के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए।
Pic 2- मोदी जी जूता पहन कर पूजा का दिखावा करते हुए। pic.twitter.com/8u1Wp6Uoxr— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) September 30, 2017
इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदा भी दशहरा महोत्सव में भाग लेने के लिए लाल किला पहुंचे थे। रावण दहन कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी थे। सभी ने भगवान राम की आरती और पूजा-अर्जना की।