प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (29 अगस्त) को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर लोगों से एक अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार लोगों के मर्यादा की सीमा पार कर जाने का जिक्र करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि वे इस प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिए नहीं करने का संकल्प लें।

वाराणसी में पार्टी के विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं के साथ नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर कभी कभी लोग मर्यादाएं भूल जाते हैं। किसी भी झूठी बात को सुना और उसे शेयर कर देते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कई बार तो उसे सुनते भी नहीं हैं। कई लोग ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो सभ्य समाज में अस्वीकार्य है, शोभा नहीं देता है। महिलाओं के खिलाफ भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है। यह सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है। ऐसे में हम संकल्प लें कि इस सोशल प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का उपयोग कभी भी गंदगी फैलाने के लिये नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि स्वछता अभियान दिमागी स्वच्छता से भी जुड़ा है।
उन्होंने कहा, ‘मोहल्ले में तू-तू मैं-मैं हर देश में होती होगी। पहले कभी गांव में किसी को भनक तक नहीं लगती थी। मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं कि आज दो पड़ोसियों की लड़ाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वह नेशनल न्यूज बन जाती है।’ अच्छी एवं सकारात्मक खबरों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री आगे कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों के लिए किया जाए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों से गंदगी ना फैलाने की अपील किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव ने तंज कसते हुए लिखा है, “सलाह तो अच्छी और काबिले अमल है। शुरुआत घर से ही क्यों न हो फिर?”
हाहाहा। प्रधानमन्त्री एक तरफ़ अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर गन्दगी न फैलायी जाय, और दूसरी तरफ़ लोगों को गालीयाँ और महीलाओं को धमकीयाँ देने वालों को स्वयं सोशल मीडिया पर फौलो ( Follow ) करते हैं।
बसती भी जलानी है-मातम भी मनाना है। pic.twitter.com/cZhgLhO5kF— Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) August 30, 2018
मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर फेक सूचना न फैलाने के अपील की और कार्यकर्ताओं ने इस सूचना को हीं फेक करार दिया।
बुराई फैलाना बहुत आसान है लेकिन बुराई मिटाना बहुत मुश्किल।— बागी पत्रकार (@SirRavishRofl) August 30, 2018
I hope that the workers and paid trolls of all political parties and fanatics implement this message & change their behavior on social media .The common man is far less guilty compared to political party workers, paid trolls & ideological fanatics. https://t.co/R3JDByldww
— Vineet jain (@vineetjaintimes) August 29, 2018
सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाने का संकल्प लें नागरिक: प्रधानमंत्री
तो सबसे पहले एक एक पट्टा @amitmalviya ओर @TajinderBagga के गले में डाल के रख।
— Harleen Kaur (@HarleenSKaur) August 30, 2018
सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने का अविष्कारक कह रहा हसि कि सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाने का संकल्प लें नागरिक?https://t.co/zHlWiDyBwG https://t.co/oL80b9rjwG
— काकावाणी (@AliSohrab007) August 29, 2018
सोशल मीडिया पर गन्दगी ना फैलये
सड़को पर लिंचिंग ना करे
पत्रकार दलाली ना करे
जुमले ना फेंकेपर
मेरी तो कोई सुनता ही नहीं है
— Sunil INC ✋✋ (@Sunil_Congressi) August 30, 2018
The Man who is a Product of Dirt on Social Media is telling – "Refrain from spreading dirt through social media" https://t.co/BaRQ5CIgh2
— Jairaj P (@jairajp) August 30, 2018
मोदीजी ने कहा है कि सब लोग सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाने का संकल्प लें..
ये आदमी अपने पार्टी वालों की ही नौकरी खाने पर तुला हुआ है! ??— Logical Bastard (@1LogicalBastard) August 29, 2018
मोदीजी ने भी कह दिया अब तो कि सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलायें
— Dr Minoo Bhagia (@gynec) August 29, 2018
तो सबसे पहले?
बीजेपी it cell बंद हो?☺️
इनके पेड it cell वर्कर ?ही ?
गंदगी फैला रहे सोशल मिडिया में????? https://t.co/E9jh2nRlth— Minku (@Minku49348899) August 29, 2018
Don’t spread ‘dirt’ on social media, Narendra Modi tells BJP workershttps://t.co/IPrdTa9nFB
— Troller ✍ (@tweeter_t12) August 29, 2018
अब्दुल कलाम को किया याद
पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए कहा, ‘‘हमारे पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा था कि देश में सकारात्मक खबरों का माहौल तैयार किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि नकारात्मक खबरों से लोगों में निराशा का भाव उत्पन्न होता है। जब प्रकाश फैलेगा तब निराशा के लिये कोई जगह नहीं होगी। मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बदलते भारत की तस्वीर लोगों को दिखाने के लिए मोबाइल से छोटे छोटे वीडियो तैयार करें और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
BJP ke PM ko ye salah dene se pehle khud aise logo ko follow karna band karna chahiye jo logo ko maa behen ki galiya dete hai jo na jane apne Facebook tweeter jaise social media pe logo ko troll karte aur galiya dete hai… Ye ek aise PM hai jinki baaton ko koi bhi gambhirta se nahi leta, ek to jhuth itna bolte hai hai ke log samajh nahi pate ke kon si baat jhuth hai aur kon si sahi agar wo kahi pe bhasan dete hai to log yakin karne se pehle fact check karte hai ke sach bola hai ke jhuth…..
Sir kamsekam apni baaton ko hi thori series le aur sach boliye…..
Aur jo maine BJP ka PM kaha hai darasal wo maine nahi court ne kaha hai…..