सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फार को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान सोमवार (25 जून) को भारतीय वायुसेना का एक जवान गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गया। रिपोर्ट के मुताबिक तेज गर्मी और लगातार धूप के कारण राष्ट्रपति के स्वागत के लिए खड़े भारतीय वायुसेना गार्ड की तबीयत बिगड़ गई। लू लगने के कारण स्वागत समारोह के दौरान गार्ड गिर पड़े।
कार्यक्रम के समाप्त होने और फार के जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवान का हालचाल जानने उसके पास पहुंचे।समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक पीएम मोदी ने जवान से कहा कि वह अपनी सेहत का खयाल रखे। बता दें कि फार अपने पहले द्विपक्षीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 जून) को उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ मिनट जवान के पास रूकने के बाद पीएम मोदी अपने आधिकारिक आवास के लिए रवाना हो गए। फार को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान जवान बेहोश होकर गिर पड़ा था। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फार की बैठक के बाद दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
PM @narendramodi checks on the IAF guard's health who fell down due to heat stroke during ceremonial reception of Seychelles President Danny Faure at Rashtrapati Bhavan@MIB_India @PIB_India @PMOIndia @airnewsalerts @prasarbharati @Ra_THORe pic.twitter.com/mM8N4kQPSa
— Doordarshan News (@DDNewsLive) June 25, 2018