कांग्रेस ने आज दावा किया कि दुनिया भर में मोदी मॉडल का ढिंढोरा पीटे जाने के बावजूद ‘गरीब’ गुजरात पर 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।
गुजरात में आगामी 10 से 13 जनवरी तक होने वाले आठवे द्विवार्षिक वाइब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट का विरोध करते हुए गुजरात की विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता शंकरसिंह वाघेला ने ये आरोप लगाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शंकरसिंह वाघेला ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार वाइब्रेंट गुजरात को लेकर झूठे और खोखले दावे कर रही है।
सोलंकी ने कहा कि अब तक हुए ऐसे सम्मेलनों में 74 लाख करोड़ के निवेश समझौतों का दावा किया गया है जिनके जरिए एक करोड़ 9 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने चाहिए थे पर सरकार ने अब तक केवल 11 लाख नौकरियों की ही बात कही है इनमें भी निजी और फिक्स पगार वाले शामिल हैं।