पाकिस्तान के हवेलियान में क्रेश हुई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट पीके-661 में पाकिस्तान के मशहूर पॉप सिंगर जुनैद जमशेद की भी मौत होने की आंशका है। कहा जा रहा है कि इस्लामिक उपदेशक जुनैद जमशेद और तीन विदेशी नागरिकों सहित सभी 48 लोग विमान क्रैश में मारे गए।
90 के दशक में पाकिस्तानी युवाओं के बीच बेहद मशहूर गाने ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ के पॉप स्टार जुनैद जमशैद तबलीगी जमात की तरफ मुड़ गए थे। विमान में जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और चित्राल के उपायुक्त ओसामा वराइच सहित कुल 48 लोग सवार थे। पाकिस्तान में जुनैद जमशेद को ‘डिस्को मुल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है।
1987 में जुनैद के गाए गाने ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ ने पाकिस्तान में सफलता के रिकॉर्ड तोड़ डाले। इसके बाद वो युवाओं में खासे लोकप्रिय हो गए। 1994 में जुनैद का पहला सोलो एलबम रिलीज हुआ। कई साल तक गायन में रहने के बाद 2004 में जुनैद जमेशद ने संगीत और गायन को अलविदा कह दिया। 52 साल के जुनैद संगीत और गायन के अलावा फैशन डिजाइनिंग में भी मशहूर हुए।
जुनैद जमशेद के भाई ने मीडिया से कहा कि विमान में उनके भाई और भाभी तथा तबलीगी (धार्मिक समूह) के अन्य सदस्य सवार थे। सभी चित्राल की धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे।
Singer-turned-entrepreneur Junaid Jamshed was also onboard the Pakistan International Airlines plane, reported to have crashed by Pak media
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
नागर विमानन प्राधिकरण ने पुष्टि कर रहा है कि कोई जीवित नहीं बचा है। अभी तक मलबे से 36 शव निकाले गए हैं। पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन सेवा ने इस विमान ने दोपहर 3:30 बजे चित्राल से उड़ान भरी थी।
शाम करीब 4:40 बजे इसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था। पीआईए के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इस विमान के राडार से हटने से पहले विमान के पायलट ने यातायात नियंत्रक को ‘आपात स्थिति संबंधी सूचना’ दी थी।