रियो ओलिंपिक में भारत के प्रदर्शन का मज़ाक उड़ाने वाले वाले ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन विरेंद्र सहवाग से 10 लाख रुपए की शर्त लगाकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। पियर्स मॉर्गन ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को ट्वीट के जरिए चुनौती दी है कि भारत के ओलिंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वन डे वर्ल्ड कप जीतेगा यदि ऐसा नहीं होता तो वह 10 लाख रुपये दान करेंगे।
Hi @virendersehwag, I bet you 1 million rupees to charity that England wins a ODI World Cup before India wins another Olympic Gold. Accept?
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 30, 2016
पियर्स मॉर्गन के इस ट्वीट का सहवाग ने सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं दिया पर परोक्ष रूप से कहा, ‘कुछ लोगों की किस्मत कितनी खराब होती है कि वे अप्लाई करते रहते हैं पर उन्हें कोई रिप्लाई नहीं करता।’
Some people's fortune is so bad, that
Apply Apply,
But No Reply ..
Hahahaha— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 31, 2016
Country with 1.2 billion people wildly celebrates 2 losing medals. How embarrassing is that? https://t.co/FYSBM7ErAf
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
दरअसल ये विवाद तब शुरु हुआ जब रियो ओलंपिक में भारत को 2 मेडल मिले और पियर्स ने ट्वीट करते हुए कहा सवा अरब की जनसंख्या वाला देश 2 मेडल जीतने की खुशी मना रहा हैं ये कितना शर्मनाक है।
तब पियर्स के ट्वीट के जवाब में सहवाग ने अपनी तरह जवाब दिया
We cherish every small happiness',
But Eng who invented Cricket,&yet2win a WC,still continue to playWC.Embarrassing? https://t.co/0mzP4Ro8H9— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016
हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं। लेकिन इंग्लैंड, जिसने क्रिकेट की शुरुआत की, वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है। क्या यह शर्मनाक नहीं है?’