दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में इस हफ्ते की गई भारी बढ़ोतरी का सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त विरोध जारी है ।
डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में ये इज़ाफ़े ऐसे समय हो रहे हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत अब तक के सब से नीचे स्तर पर है ।
मोदी सरकार की पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर काबू पाने में नाकामी निंदा और मज़ाक दोनों ही का विषय बन रहा है ।
लेकिन दिल्ली में डीजल की कीमत में तीन रूपये से भी ज़्यादा की बढ़ोतरी ऐसे समय की गई है जब विजय मल्ल्या द्वारा 7,000 करोड़ रूपये से भी ज़्यादा का लोन न चुकाने का मामला ज़ोरों पर है ।
मल्ल्या का इतनी बड़ी रक़म ना चुकाने के बावजूद देश छोड़ कर चले जाने पर केंद्र की मोदी सरकार की बड़ी निंदा हुयी थी ।
कई लोगों ने कीमतों में नयी बढ़ोतरी को मल्ल्या टैक्स का भी नाम दिया ।
पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों पर लगाम लगाने में केंद्र सरकार की नाकामी का कल भी ट्विटर पर खूब मज़ाक उड़ाया गया ।
मोदी के विरोधियों ने प्रधानमंत्री और उनके समर्थकों के पुराने ट्वीट्स भी पोस्ट किये जिन के ज़रये वो पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाए जाने पर समय समय पर केंद्र की उस समय की मनमोहन सिंह सरकार को निशाना बनाया करते थे ।
ट्विटर यूज़र्स ने हैशटैग #CrudeDownPetrolUp के तहत अपनी नाराज़गी व्यक्त की ।
पेश है इस विषय पर पोस्ट किये गए चंद ट्वीट्स :
Hey @narendramodi have u got any shame? Ur own ppl mocking u 4 #FuelTaxLoot n u r silent n weak pic.twitter.com/28n9qt13vZ
— Vinay Kumar Dokania (@vinaydokania) March 17, 2016
The authority that ordered price hike is the NDA* Govt…#CrudeDownPetrolUp https://t.co/xxpMs5SuJm
— Ankita Shah (@Ankita_Shah8) March 17, 2016
A logical explanation frm Govt is expected for frequent hike in diesel-petrol prices.Its missing #CrudeDownPetrolUp pic.twitter.com/2RoVyPknkk
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) March 17, 2016
#CrudeDownPetrolUp
2016:Oil $ 38 Petrol Rs.59
2010: Oil $ 71 Petrol Rs.55 #Fekunomics at Work @rkhuria @MehekF pic.twitter.com/FYsNYgWQbL— Geet Varun (@geetv79) March 17, 2016
#CrudeDownPetrolUp
Compare:
Intl Oil Prices & What You Pay
Achhe Din are Gone !!!@rkhuria @Mnomics_ @RotduBhakt pic.twitter.com/Z96FlsPZGz— Geet Varun (@geetv79) March 17, 2016
2 Bhakts standing in long queue at petrol pump to fill petrol b4 midnight after price hike??#CrudeDownPetrolUp pic.twitter.com/wb4XH5H1bn
— कोमल 🙂 (@Komal_Indian) March 17, 2016
Soldiers are dying at the border and you are raising Petrol prices! Shame on u @narendramodi ji #CrudeDownPetrolUp
— Kapil? (@kapsology) March 17, 2016
NDA is fulfilling its promise, when they said: GDP will rise this year
G= Gas & Gold
D= Diesel & Dollar
P= Petrol & Penny#CrudeDownPetrolUp— Avi's Surgical A/c (@VAvinash) March 17, 2016
मोदी जी बोले थे पेट्रोल डीजल सस्ता होगा,
क्रूड तो सस्ता हो गया, पर मोदी जी! पेट्रोल सस्ता नहीं हुआ!#CrudeDownPetrolUp— Narendra Yadav (@INarendra7) March 17, 2016
Whole world has seen reduction in prices of fuel, but Modi-Jaitley has 'new' failing economic model#CrudeDownPetrolUp
— DrVatsa (@DocVatsa) March 17, 2016
Government buys crude oil and turns it into rude oil…#CrudeDownPetrolUp
— Rashu (@Rashu4Change) March 17, 2016