महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, मुंबई में 80 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

0

देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक बार से बढ़ोतरी होने के सिलसिला शुरु हो गया है, जो थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा का सिलसिला शुक्रवार (27 सितंबर) को भी जारी रहा। नई वृद्धि के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 70.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

(REUTERS)

पेट्रोल का भाव देश की राजधानी दिल्ली में फिर 74 रुपये लीटर को पार कर गया है और डीजल भी 67 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर मिलने लगा है। महाराष्ट्र के ही परभणी में पेट्रोल 81.93 रुपये लीटर बिकने लगा है, जबकि डीजल 71.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली, कोलकाता, और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 15 पैसे जबकि चेन्नई में 16 पैसे लीटर महंगा हो गया और डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 10 से जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.34 रुपये, 77.03 रुपये, 80.00 रुपये और 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.24 रुपये, 69.66 रुपये, 70.55 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

लगातार दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे जबकि डीजल 17 पैसे लीटर महंगा हो गया है। पेट्रोल का भाव इस समय नवंबर के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleचंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम की हुई थी हार्ड लैंडिंग, नासा ने जारी की उस जगह की तस्वीरें
Next articleगोरखपुर ऑक्सीजन कांड: BRD मेडिकल कॉलेज में 60 बच्चों की मौत के मामले में डॉ. कफील खान आरोपमुक्त