बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे को तेजस्वी यादव उनके अंग्रेजी ज्ञान के कारण सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया जा रहा है। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को बिहार में फिल्म बनाने के लिए इनवाइट करने के लिए उन्होंने ट्वीट किया था ये पहले हिन्दी में किया फिर उसके बाद तेजस्वी ने इस ट्वीट को अंग्रेजी में कर दिया। उसके बाद से ही तेजस्वी को सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाना बनाना शुरू कर दिया।
I invite Bollywood to come & shoot in historical, glorified, culturally rich & developing Bihar. Will extend all sorts of help all the way
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 30, 2017
तेजस्वी द्वारा किए गए अंग्रेजी में ट्वीट के बाद कुछ ने इस ट्वीट पर फनी कमेंट्स करते हुए खूब मजाक बनाया।
पहले ये बताओ कि ये ट्वीट किसने लिखा जहा तक मुझे याद है हिंदी तो तुमसे ठीक से पढ़ी नहीं जाती फिर ये तो english में है
— i am chawkidar Arvind vats(vats industry md.) (@ArvindS82049017) February 1, 2017
आप तो अँग्रेजी जानते नही हो फिर कैसे अँग्रेजी में पोस्ट कर दिया मतलब आपने किसी से लिखवाया है पूछ के लिखना तो बड़ी बात है।
— Anyonomus (@Youthabhi) February 1, 2017
सर आपके नाक के नीचे पेपर आउट हो रहा है गरीब मेधावी क्या करे ? और आप लोग एक्शन लेने के बदले डैमेज कंट्रोल करते है रद्द करे BSSC
— उदय पान्डेय (@udaypandey007) January 30, 2017
@laluprasadrjd डिप्टी cm साहब अगर जिंदगी मे कभी इतिहास नहीं पढ़ा तो इन मामलो पर नहीं बोलना चाहिऐ ।।
— H.S.Ranawat (@hsrofficial03) January 30, 2017