गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पुछा है कि ई-काॅमर्स कंपनी पेटीएम के साथ हुए गुप्त समझौते का क्या रहस्य है? उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पेटीएम को सर्वाधिक लाभ मिला, घोषणा के बाद अखबारों के फ्रंटपेज पर पेटीएम कम्पनी प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती नज़र आ रही है। इसके पीछे क्या डील है श्रीमान प्रधानमंत्री?
Paytm biggest beneficiary of PM's announcement. Next day PM appears in its ads. Whats the deal, Mr PM? https://t.co/lfP0PrQICQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 10, 2016
केजरीवाल ने इस बात का संज्ञान आजतक की वेबसाइट से लिया था जिसका शीर्षक था, ‘रिलायंस जियो के नक्शे कदम पर पेटीएम’, ऐड में छपवाई पीएम मोदी की तस्वीर। इस खबर के हवाले से बताया गया कि पेटीएम ने प्रधानमंत्री मोदी धन्यवाद किया है 500 और 1000 के नोटों के बंद किए जाने पर एक बड़ी सी तस्वीर के साथ। ये बिल्कुल ऐसा ही जैसा पिछले दिनों रिलायंस ने जियो के विज्ञापन में पीएम मोदी दिखाया था। आजतक की इस खबर के अनुसार पेटीएम रिलांयस जिओं के नक्शेकदम पर चल रहा है वैसे ही मोदी की तस्वीर छापकर।
जैसे ही केजरीवाल ने इस खबर को ट्वीट किया, आजतक ने इसे डिलीट कर दिया, और खबर में बताया गया कि मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किया है। केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा ये बेहद शर्मनाक है कि प्राईवेट कम्पनियां अपने प्रधानमंत्री को इस तरह से इस्तेमाल करती है। अगर ये गलत है तो कौन इनके खिलाफ कारवाई करेगा?
Utterly shameful. Do people want their PM to model for pvt cos? Tomo, if these cos do wrongdoings, who will act against them? https://t.co/hAxg4H4MuL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 10, 2016
आपको बता दे कि पेटीएम ई-काॅमर्स की देश की एक बड़ी कंपनी है जो भारत में मोबाइल व अन्य बिलों के भुगतान की सेवाएं देती है। मोदी के भाषण के कुछ घंटे बाद ही इस कंपनी ने राष्ट्रीय समाचार पत्रों में फ्रंटपेज का ऐड बुक करा लिया था। लोगों को इस बात पर हैरानी है कि मोदी का भाषण रात 9:30 बजे तक समाप्त हुआ और अखबार मुख्य खबरों के लिए वो पेज रखते है कैसे वो पेज मोदी के धन्यवाद के विज्ञापन को दे दिया?
जबकि इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन ने ट्वीट किया और पुछा कैसे पेटीएम कंपनी इतनी जल्दी अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है। क्या उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी अनुमति मिली थी।
How did Paytm got permission from PMO to use PM's picture so quickly.pic.twitter.com/PxQJtIRZ8H
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) November 9, 2016
इसके बाद आप समर्थक कपिल ने अपने ट्वीट में कहा कि पेटीएम को सरकार के इस निर्णय का पहले से ही कैसे पता था, जो न्यूजपेपर में पहले ही ऐड बुक करा रखा था?
How PayTM knows about this decision in advance? Newspaper ads are booked in advance as per my understanding! pic.twitter.com/mPS7k5xnF2
— Kapil (@kapsology) November 9, 2016
पीएम मोदी के इस फैसले के बाद से मध्यम वर्गीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्यम वर्ग जिनका कालेधन से कोई सरोकार नहीं उस पर ही इसकी मार पड़ी है। अचानक लिए इस फैसले के बाद लोगों पर विकल्प के तौर पर कोई समाधान ही नहीं था। पार्टी सर्मथकों में मोदी के इस फैसले पर खुशी की लहर दिखी जबकि विपक्ष द्वारा इसकी कड़ी आलोचना की जा रही है, और इस फैसले को एक आपदा बताया जा रहा हैं।