बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के एक प्रोडक्ट के ऐड पर रोक लग गई है, यह रोक हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लगवाई है।हिंदुस्तान यूनिलीवर ने पतंजलि आयुर्वेद टॉइलट सोप के टीवी कमर्शल पर यह कहते हुए रोक लगाने की मांग की थी कि इसमें उसके सोप ब्रैंड्स को टारगेट किया जा रहा है।
नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई तक ऐड पर रोक लगाई जाए। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को करेगा।
गौरतलब है कि, पतंजलि ने अपने ऐड में लक्स, पेयर्स और लाइफबॉय का नाम लेकर अप्रत्यक्ष तरीके से उपभोक्ताओं को कहा है कि ‘केमिकल बेस्ड साबुनों’ का प्रयोग न करें और प्राकृतिक अपनाएं। सोमवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
ख़बर के मुताबिक, हिंदुस्तान युनिलीवर के प्रवक्ता ने कहा है कि, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने पतंजलि के ‘केमिकल बेस्ड सोप’ वाले ऐड पर अलगी सुनवाई तक रोक लगा दी है। मामला कोर्ट में होने के कारण हम इस पर और कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।