गिरती अर्थव्यवस्था और मंदी के दौर से गुजरते भारत में अब पीएम मोदी की साख प्रभावित होने लगी है। ऐसे में उनकी बातों पर जनता की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पार्टी अलग ही तरह से प्रचार करने में मशगूल है। मशहूर अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने नरेंद्र मोदी के बयान को कोट करते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी पर विश्वास रखिए। या तो वह रास्ता ढूंढ लेंगे या बना लेंगे।”
परेश रावल को एक बेहतर अभिनेता माना जाता है इसलिए जनता और उनके प्रशंसकों के बीच उनकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता बहुत अधिक है इसलिए वह जनता से पीएम मोदी में विश्वास बनाए रखने की बात कह रहे है। अगर यहीं बात पीएम मोदी को भगवान का अवतार मानने वाले अभिनेता गजेंन्द्र चैहान कहते तो शायद लोग हंस पड़ते इसलिए परेश रावल ने कहा कि प्रधानमंत्री जरूर कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगें।
Have trust in @narendramodi . Either he will find way or make one ! https://t.co/eil67o64c4
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) October 4, 2017
नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी ने सरकार की नीतियों की कलई खोल कर रख दी है। व्यापार टूट चुका है। देशभर का व्यापारी पीएम मोदी से खासा नाराज दिखाई पड़ रहा है। लोगों में असंषोश की भावना बढ़ रही है। ऐसे में अभिनेता परेश रावल का ट्वीट उन लोगों के लिए मरहम का काम करेगा जो पीएम मोदी की नोटबंदी को एक सफल योजना मानकर चल रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को पहली बार अर्थव्यवस्था में सुस्ती की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने आलोचकों से कहा कि वे नकारात्मकता न फैलाएं और साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने का वादा किया है।
लगातार एक के बाद एक हमला बीजेपी पर देश को इस हाल में पहुंचाने के लिए किया जा रहा है लेकिन इन सबके बावजूद बीजेपी हालात को बेहतर दिखाने का प्रयास कर रही है। नई नौकरियां नहीं बनी है जबकि पुरानी लाखों नौकरियां लोगों की जा चुकी है। रोजगार बंद होने के कगार पर पहुंच रहे है और सरकार गाय बचाने के अभियान में व्यस्त है।
आपको बता दे नोटबंदी के बाद लगातार गिरती जीडीपी और चरमरा रही अर्थव्यवस्था के कारण मोदी सरकार अब विपक्ष के साथ-साथ अपने घर में भी घिरती नजर आ रही है। पिछले दिनों देश की अर्थव्यवस्था की ‘‘बदहाली’’ पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरने के बाद अब बीजेपी के एक और पुराने दिग्गज अरुण शौरी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
परेश रावल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार से है।
Your GST on food is so scary dat many ppl hv stopped eating out – with crazy tax policies u will cause more unemployment, business closures
— Ethica (@gtripathy66) October 4, 2017
भक्त हो तो आपके जैसा। भगवान की गलती नहीं निकालनी, खुद के पिछले के कुछ पाप होंगे जो इस जन्म झेलने पैड रहे हैं।
— ? (@Shaikh_Hilal) October 5, 2017
तीन साल, सिर्फ जूमले.
— Kashyap Prajapati (@KashyapPrajap19) October 5, 2017
If after 3 years he is still finding his way then we should not trust him.https://t.co/NtYx2UhKew
— Karmanyeva Adhikarste (@gyansr) October 4, 2017
Bohot try kar rahe hai Pareshji kabse, inhe ministry dedo koi toh
— Chowkidar Chor Hai (@iammaj90) October 4, 2017
मोदी जी बांसुरी बजा कर भक्तों को गड्ढे में फेंकने जा रहे हैं, और रास्ता भी बहुत सुंदर है। आओ जाओ, मैं बाद में आता हूँ।
— ? (@Shaikh_Hilal) October 5, 2017
For what he will find or make a way ?? Abhi to Acche din chal rahe hai ..
— Saif (@Saif_mohd26) October 4, 2017
बहोत भोले हो बाबु भैया
— दिवंगत पूल (@iam_Atheist_God) October 5, 2017
https://twitter.com/SirSunnydeol5/status/915638747235938304