चंद्रयान -2 के लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूटने के बाद पाकिस्तान के विज्ञान और टेक्नॉलजी मंत्री फवाद चौधरी ने तंज भरे कई ट्वीट किए। फवाद चौधरी अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। उनके इन ट्वीट पर उन्हें भारत ही नहीं पाकिस्तान से भी करारा जवाब मिला।

इमरान खान के मंत्री चौधरी फवाद ने एक ट्वीट कर कहा, “जो काम नहीं आता, पंगा नहीं लेते ना… डियर इंडिया।” इसके बाद फवाद चौधरी ने एक भारतीय ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “सो जा भाई चंद्रमा की बजाय मुंबई में उतर गया खिलौना।”
पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी अपने इस ट्वीट को लेकर भारतीय यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। उनके इन ट्वीट पर उन्हें भारत ही नहीं पाकिस्तान से भी करारा जवाब मिला।
Awwwww….. Jo kaam ata nai panga nai leitay na….. Dear “Endia” https://t.co/lp8pHUNTBZ
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
So ja Bhai moon ki bajaye Mumbai mein utar giya khilona #IndiaFailed https://t.co/RPsKXhCFCM
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
एक भारतीय यूजर ने लिखा, “जिनकी ज़िंदगी हो बेज़ार, वो दूसरों को नसीहत नहीं दिया करते” सिग्नल खोया है विश्वास नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम पाकिस्तानी लोग केवल बकरियों और टमाटर के सपने देखो। जाओ और दुनिया के हरेक राजधानी में भीख मांगने का काम जारी रखो।”
एक अन्य यूजर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के रात 3 बजे तक जागने पर मजे लिए। उन्होंने लिखा, “सबसे मजेदार बात यह है कि चंद्रयान-2 ने फवाद चौधरी को रातभर जागने के लिए मजबूर कर दिया।” एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “अब पाकिस्तान मून पर जाने की तैयारी में हैं।”
दूसरी ओर फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक के मंत्री फवाद चौधरी को इसरो के चन्द्रयान 2 के फेल हुए लैंडर विक्रम पर मजाक उड़ाने वाले बयान पर उन्हें लताड़ लगाई हैं और उनकी तुलना जोकर से की है।
Ram Ram ji ?Fawad Chaudhary is a Joker of Pakistan so ignore him Twitter as he also wants attention ? #PayalRohatgi #PakistanTerrorState pic.twitter.com/BIZzBLd2lB
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) September 7, 2019
फवाद चौधरी के इस ट्वीट की खुद पाकिस्तानियों ने भी आलोचना की। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान की ओर से माफी। फवाद का ट्वीट दुर्भावना से ग्रस्त था।’ एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘फवाद चौधरी हमारे लिए शर्मिंदगी की वजह न बनें। कम से कम भारत ने चांद पर उतरने का प्रयास किया। हमें किसी भी देश के वैज्ञानिक प्रयास की प्रशंसा करनी चाहिए और उससे प्रेरणा लेनी चाहिए।’
Don’t be an embarrassment for us. Atleast India tried to land on moon, while we fight over its sighting. We must appreciate the scientific endeavour of any nation and get inspiration from them.
— Syed Bilawal Kamal ?? ?? (@BilawalKamal) September 6, 2019
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Gadhe bech ke guzara karne waale chutiye space mission pe tippani kar rahe hai #PKMKB https://t.co/uyOsW6Nidi
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) September 6, 2019
जिस देश का अपना एक भी satellite ना हो उस देश का गँवार साइंस टेक्नोलॉजी मंत्री उस देश को काम सिखा रहा है जिसने अनगिनत satellite छोड़े हों। अरे @ImranKhanPTI अपने गँवार मंत्री को बताओ की US भी अपने satellite @isro से लांच करवाता है।https://t.co/PTuwxs6rt8
— देहाती मोगली(Secretary-#BhaujiGang?)?? (@AajKaMowgli) September 7, 2019
जिनको
बकरी एक खोज
भीख मांगों रोज
कश्मीर मुद्दे पर मुँह की खाना हो रोज जैसी आदत है,उनके मुंह से Technology की बात
अच्छी नहीं लगती ??“मवाद”?Today we have reached on Mars
and you just on "Bark"?
?????????? pic.twitter.com/2lK5leMSBT
— ?KGF?? (@KGFBEWARE) September 7, 2019
15 मिनिट इंतज़ार करने के लिए कहा ISRO ने।
अभी उम्मीद बाक़ी है। विक्रम विजय भव:जय श्री राम
— राणसिंह राजपुरोहित भाजपा (@ransinghBJP) September 6, 2019