जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में झंझार इलाके के 2 लोगों की मौत हो गई है जबकी 3 घायल हुए हैं, नौशेरा के गांवो को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय सेना भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना की गोलाबारी लगातार जारी है।

भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके के तीन गांवों की आबादी को निशाना बनाया है। सेना के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और छोटे हथियारों के अलावा ऑटोमैटिक गन्स से अटैक किया जा रहा है।पाकिस्तानी सेना आम तौर पर जम्मू इलाके में आतंकियों को घुसपैठ में मदद करने के लिए संघर्षविराम तोड़ती है।
#UPDATE: Two civilians dead, one injured in ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector of Rajouri (J&K) pic.twitter.com/jhlSC32VBr
— ANI (@ANI) May 13, 2017
बता दें कि, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। शुक्रवार को भी पाक ने जम्मू के अरनिया इलाके में सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी।