पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार(7 जुलाई) को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने देश की गंभीर आर्थिक स्थिति पर चुप्पी साध रखी है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र के नासिक में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीडीपी वृद्धि सिकुड़ती जा रही है, निवेश का आना लगभग बंद हो चुका है और कोई नौकरी पैदा नहीं हो रही।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि एक भी बैंक उद्योग जगत को कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन मोदी और उनके मंत्री इन मुद्दों पर चुप हैं।
चार साल में 70 लाख नौकरियां पैदा करने के मोदी सरकार के दावे को खारिज करते हुए चिदंबरम ने कहा कि हाल के दिनों में भीड़ हत्या के मामलों में गिरफ्तार किए गए कई लोग बेरोजगार थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद भी भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं लगी है।