एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में दशहरा आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जय श्रीराम’ कहने को लेकर उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की असली मंशा ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने’ की है।
ओवैसी ने यहां कहा, ‘‘वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी जनसभा में धार्मिक नारा लगाया है। भारत ने कई प्रधानमंत्री देखे और आगे भी देखेगा, लेकिन किसी प्रधानमंत्री ने धार्मिक नारा नहीं लगाया।
जनसत्ता की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘सभी भारतीय थोड़ी देर के लिए सोचें कि अगर कोई नमाजी टोपी और लंबी दाढ़ी वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बन जाता है और ‘अल्ला हो अकबर’ कहता है तो सारे चैनल खबर चलाएंगे कि भारत इस्लामी देश बन गया। परंतु अगर मोदी ‘मजहबी’ नारा लगाते हैं तो कोई कुछ नहीं कह रहा है।’ ओवैसी ने कहा, ‘‘आप का असली मकसद ये है कि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र में तब्दील कर दिया जाए।’ वह समान नागरिक संहिता और तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार के रूख के विरोध में अपनी पार्टी की ओर से आयोजित धरने में बोल रहे थे।