धरने पर बैठे पूर्व सैनिक रामकिशन की आत्महत्या के बाद इस मामले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर तड़के ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मिलने जाने की बात कही।
इसी के साथ केजरीवाल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने लिखा कि हमारे देश का जवान सीमा पर बाहरी दुश्मनों से लड़ रहा है और घर के अंदर वो अपने अधिकारों की जंग लड़ रहा है। पूरे देश को इस समय जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए।
V sad. Soldiers fighting on border against external enemy n fighting within for their rights. Whole nation shud stand up for their rights https://t.co/deRYUV9J0y
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2016
साथ ही उन्होंने लिखा कि इस आत्महत्या का मतलब प्रधानमंत्री जी झूठ बोल रहे हैं कि OROP लागू कर दिया। OROP लागू हो जाता तो रामकिशन जी को आत्महत्या क्यों करनी पड़ती?
इसका मतलब प्रधानमंत्री जी झूठ बोल रहे हैं की OROP लागू कर दिया। OROP लागू हो जाता तो राम किशन जी को आत्महत्या क्यों करनी पड़ती? https://t.co/d9MPJjkf5A
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2016