बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले हिंदू परिवार के घर आगजनी, अब तक हिंदुओं के 3 घरों को किया जा चुका है आग के हवाले

0

बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंदू परिवार के एक घर को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया गया। देश में हाल में धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाने से संबंधित यह तीसरा मामला है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी मोफिदार रहमान खान ने बताया कि ठाकुरगांव सदर उपजिला के झापरतलाई गांव में आनंदा चंद्र बर्मन के घर में रात के करीब 10 बजे आग लग गई।

बर्मन ने बीडीन्यूज24 डॉटकॉम से कहा, ‘मैंने देखा कि मेरे घर में आग लगी है और पेट्रोल की गंध आ रही है। पूरा घर पांच से सात मिनट में जलकर राख हो गया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे हिंदू समुदाय को डराने और आगामी चुनाव में हमें वोट डालने से दूर रखने के लिए किसी ने हमारे घर में आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया।’

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, आम चुनाव से पहले अब तक हिंदुओं के तीन घरों को आग के हवाले किया जा चुका है। अखनगर संघ परिषद के अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आग लगाने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इस बीच, पुलिस ने कहा है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleदूरदर्शन की तीन महिला कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप
Next articleIndian tax payers pay Rs 7,266.94 crore for Modi’s foreign trips and publicity drive since 2014