दिल्ली महिला आयोग बनाम LG : एक ही पोस्ट का दो अधिकारियों ने संभाला पदभार

0

अजीबोगरीब घटनाक्रम के बीच दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के सदस्य सचिव पद पर उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त सदस्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया लेकिन डीसीडब्ल्यू ने उनके पदभार संभालने को ‘अवैध’ और ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए नामंजूर कर दिया।

हालांकि उनके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर नियुक्त एक अन्य सदस्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया।

डीसीडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक केजरीवाल के निर्देशों के बाद पी पी ढल ने कल आयोग के ‘कार्यवाहक’ सदस्य सचिव का पदभार संभाल लिया।

केजरीवाल ने गत शनिवार को दिल्ली के मुख्य सचिव और डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे दिलराज कौर (महिला और बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण सचिव) के सदस्य सचिव के पद पर नियुक्ति के जंग के फैसले को लागू ना करें।

डीसीडब्ल्यू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री के आदेशों का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण सचिव दिलराज कौर ने बुधवार को आयोग को सूचित किया कि उन्होंने डीसीडब्ल्यू के सदस्य सचिव का पदभार संभाल लिया है।

आयोग ने उनको एक बार फिर से मुख्यमंत्री का निर्देश सुनाया और उनके पदभार ग्रहण करने को नामंजूर कर दिया।

Previous articleMilitants kill four Manipur Police personnel, four injured in ambush
Next articleबाबा रामदेव की पतंजलि के पांच सैंपल हुए फेल, भ्रामक विज्ञापनों के कारण देना हाेगा 11 लाख का जुर्माना