दलित कार्यकर्ता और गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को आज फिर जान से मारने की धमकी मिली है, इसकी जानकारी खुद जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर दी है। जिग्नेश मेवाणी ने ट्विटर पर धमकी की जानकारी देते हुए कहा कि एक बार फिर उसी नंबर से मुझे फोन आया जिसने कल मुझे जान से मारने की धमकी दी थी।

बता दें कि, इससे पहले जिग्नेश मेवानी ने बुधवार(6 जून) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मेरे मोबाइल नंबर 9724379940 पर 7255932433 नंबर से एक कॉल आया, जिसमें मुझे गोली मारने की धमकी दी गई। मेरे सहयोगी कौशिक परमार (जिनके पास आजकल मेरा यह नंबर रहता है) ने अभी मुझे बताया कि किसी रणवीर मिश्रा का फोन आया था और बोला कि तुम अगर जिग्नेश मेवानी हो तो तुम्हें गोली मार दूंगा।’
7255932433 from This number i have received a call on my number 9724379940 saying he will shoot me. My colleague Kaushik Parmar(who is having my number these days) just informed me – " koi Ranvir Mishra ka phone tha aur bola ki tum Jignesh levani ho to tumhe goli mar dunga"
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 6, 2018
जिग्नेश मेवानी ने गुरुवार(7 जून) को ट्वीट करते हुए लिखा, “आज फिर से उसी नम्बर से हमारे मोबाइल पर फोन आया जिसने कल गोली मार देने को कहा था। आज फोन कर के उस आदमी ने दुबारा धमकी दिया कि – लल्लू पंजू समझा है क्या, परिणाम का इंतज़ार करो।”
आज फिर से उसी नम्बर से हमारे मोबाइल पर फोन आया जिसने कल गोली मारदेने को कहा था। आज फोन कर के उस आदमी ने दुबारा धमकी दिया कि -लल्लू पंजू समज़ा है क्या, परिणाम का इंतज़ार करो।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 7, 2018
बुधवार को मिली धमकी के संबंध में वडगाम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया है। समाचार एजेंसी भाषा के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सब-इंस्पेक्टर आर पी जाला ने कहा, ‘वडगाम में मेवानी का दफ्तर परमार ही संभालता है। उसकी शिकायत के आधार पर हमने कॉल करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कॉल करने वाले की पहचान राजवीर मिश्रा के तौर पर हुई है।’ जाला ने कहा कि मिश्रा ने कथित तौर पर परमार को फोन किया और मेवानी को गोली मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 507 के तहत केस दर्ज किया गया है।