ओलंपिक पदक विजेता योगेश्‍वर दत्त ने सगाई की रस्म में लिया केवल एक रुपया

0

ओलंपिक पदक विजेता योगेश्‍वर दत्त बेहद सादगी से शादी की सगाई के गवाह बन गए। शनिवार दोपहर योगेश्‍वर दत्त को सगाई का टीका किया गया।

सगाई भारतीय रीति रिवाज के अनुसार की गई जिसमें दहेज न लेने देने का योगेश्‍वर के परिवार ने नमूना पेश किया। सगाई की रस्म एक रुपये से की गई।

Photo courtesy: oneindia

भाषा की खबर के अनुसार, योगेश्‍वर दत्त की शादी खरखौदा के गांव हुमायुपुर निवासी जयभगवान शर्मा की सुपुत्री शीतल से हो रही है।शर्मा आढ़ती का काम करते हैं और वे काफी लंबे समय से राजनैतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े हुए हैं। सगाई की रस्म क्रिया के अवसर पर दत्त को विवाहित जीवन की बधाई देने वालों का तांता लग गया।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज, कैबिनेट मंत्री कविता जैन, ओलि‍म्पि‍क रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, पहलवान बंजरग, नरसिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय कोच अनूप दहिया सहित अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

Previous articleRSS हिंदू समुदाय को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए कर रहा काम : मोहन भागवत
Next articleझंडे के पायदान के बाद अब अमेजन ने किया महात्मा गांधी का अपमान, बेच रहा है बापू की तस्वीर वाली चप्पलें