पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले और विक्रम कोठारी के बैंक घोटाले के बीच एक और घोटाला सामने आया है। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

एबीपी न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 390 करोड़ का चूना लगाया है। इस मामले में सीबीआई ने द्वारका दास सेठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस नए घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी व मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की ‘जन धन लूट योजना’ के तहत एक और नया घोटाला हुआ है। उन्होंने शनिवार(24 फरवरी) को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मोदी जी की ‘जन धन लूट योजना’ के तहत 390 करोड़ का एक और घोटाला…इसमें दिल्ली का ज्वेलर शामिल है…काम करने का तरीका नीरव मोदी की तरह ही, फेक एलओयू…जाहिर है, माल्या और नीरव की तरह, यह प्रमोटर भी गायब हो गया है।’
Under Modi Ji's "Jan Dhan Loot Yojana", another scam!
390 Cr., involving a Delhi based jeweller. Same Modus operandi as Nirav Modi. Fake LOU's.
Predictably, like Mallya and Nirav, this promoter too has disappeared while the Govt looked the other way.#ModiRobsIndia
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2018
एबीपी न्यूज़ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस कंपनी के डायरेक्टर दुबई में हैं. सीबीआई इन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है। सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के हीरा कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के डायरेक्टरों सभ्य सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार सिंह, रवि सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है, कंपनी हीरे के कारोबार के बिजनेस में है।
साल 2007 से 2012 के बीच कंपनी ने ओबीसी से 389 करोड़ का कर्ज लिया था। गौर करने वाली बात ये है कि इस कंपनी को भी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग यानी एलओयू के जरिए कर्ज दिए गए और वो कर्ज डूब गए। छह महीने पहले बैंक ने सीबीआई को शिकायत दी तब केस दर्ज हुआ।
बता दें कि, देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले से बैंकों के प्रति डगमगाए आम लोगों के विश्वास के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इशारों-इशारे में कहा कि उनकी सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और जनता के धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि, देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक पीएनबी इन दिनों 11,400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के कारण चर्चा में है। अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी इस मामले में मुख्य आरोपी है, अनेक जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हैं। बता दें कि, नीरव अपने परिवार समेत जनवरी के पहले हफ्ते में ही देश छोड़कर भाग गया था, जांच एजेंसियों को भी अभी यह नहीं पता कि वह इस वक्त कहां हैं।
बता दें कि, अभी पिछले दिनों ही नीरव मोदी ने पीएनबी को पत्र भेजकर कहा था कि मामले को सार्वजनिक कर दिए जाने से बात बिगड़ गई है और बैंक ने उससे बकाया वसूलने के सारे रास्ते बंद कर लिए हैं। 15-16 फरवरी को बैंक को लिखे पत्र में नीरव ने कहा था कि, ‘गलत तौर पर बताई गई बकाया राशि से मीडिया में होहल्ला हो गया और परिणाम स्वरूप तत्काल तौर पर खोज का काम शुरू हो गया और परिचालन भी बंद हो गया। इससे समूह पर बैंक के बकाया को चुकाने की हमारी क्षमता खतरे में पड़ गई है।’