भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार (8 जून) को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता व मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान से मुलाकात की। पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने सलीम खान को मोदी सरकार की पिछली चार साल की उपलब्धियों का बखान करने वाली पुस्तिकाएं भेंट की।

गडकरी भेंट के दौरान मुंबई स्थित बांद्रा में गैलेक्सी खान अपार्टमेंट में करीब आधे घंटे रुके। उनके साथ मुंबई से वरिष्ठ बीजेपी नेता राज पुरोहित भी थे। केंद्रीय मंत्री ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘मैं संपर्क फोर समर्थन अभियान के तहत सलीम खान और सलमान खान से मिला। मैंने मोदी सरकार की पिछले चार साल की उपलब्धियों और पहलों के बारे में उनके साथ चर्चा की।’’
सलीम खान और सलमान खान ने इस ट्वीट पर कोई टिप्पणी तो नहीं की लेकिन दोनों ने उसे पसंद किया। मोदी सकार के चार साल पूरे होने पर पिछले महीने ‘संपर्क फोर समर्थन’ अभियान शुरु किया था। दो दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके तहत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा से भेंट की थी।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कसे तंज
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सलीम व सलमान खान की इस मुलाकात के बाद ही सोशल मीडिया पर बहस जारी है। यूजर्स अपने-अपने अंदाज में ट्वीट कर मजा ले रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स:-
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संपर्क समर्थन मुहिम के तहत सलमान खान से मुलाक़ात की।
(इसे मात्र ख़बर के तौर पर ही देखा जाए?)
— Kadambini Sharma (@SharmaKadambini) June 8, 2018
सडक परिवहन मंत्री गडकरी ने सलमान से जन सम्पर्क अभियान मे सहायता मांगी हे ?? (समझे ?
सड़कें खाली करो बे ?— Suhail Sayyed (@SuhailSayyed3) June 8, 2018
नितिन गडकरी ने सलमान खान से मुलाकात की
सड़क सुरक्षा को कैसे बेहतर बनाए सलमान से राय ??संपर्क फॉर समर्थन
— kulbir Singh (@kulbir_Singh_) June 8, 2018
गडकरी: मैं सलमान से "संपर्क फॉर समर्थन" के लिए मिलने आया हूं।
सलमान: अरे आपने क्यों तकलीफ की, मैं तो आपके पास मेरे और अरबाज की खातिर "संपर्क फॉर जमानत" के लिए आने वाला था। https://t.co/Wm4bLBUbb8
— Prashant (Parti ???) (@PrashuBikaneri) June 8, 2018
सलमान खान को सड़क सुरक्षा मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा स्वयं Brand ambassador बनाया गया। #satire
हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर कल ये भी एक Breaking News हो। ???#IncredibleIndia— अमन वत्स (av) (@amnvats) June 8, 2018
????
सबसे हास्यास्पद है कि “परिवहन मंत्री” सलमान खान ये मिले..
अपने आप में मजाक है..— Chandan Virat Bharati (@CVBharati) June 8, 2018
वोट के लिए बी जे पी के नेताओं को क्या क्या पापड़
बेलने पड़ रहे हैं ।अभी गड़करी जी सलमान खान से
मिल रहे हैं , हो सकता है कल किसी नेता का फोटो
आशाराम से मिलते हुए दिखाई दे । https://t.co/VkhSKV5VrR— Arun Singhi (@SinghiArun) June 8, 2018
हिट एंड रन वाले सलमान खान अब रोड सेफटी का पाठ पढ़ायेगे!? कोई और नही मिला गडकरी साहब को?
— Shams Tabrez – शम्स (@Shams16_4u) June 8, 2017