रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। लेकिन इस बार फोटो के वायरल होने के पीछे वजह कुछ और ही है। दरअसल, नीता अंबानी के एक हैंडबैग को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। वजह है इस हीरे से जड़े बैग की कीमत, जिसे सुनकर आपके होश भी उड़ सकते हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रही इस तस्वीर में नीता अंबानी के हाथ में जो बैग है उसमें 240 हीरे जड़े हैं और इसकी कीमत 2.6 करोड़ बताई जा रही है। जी हां, नीता अंबानी के करीब 2.6 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की व 200 हीरों से जड़े हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नीता सफेद पोशाक में और हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग के साथ नजर आ रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान भी तस्वीर में उनके साथ हैं। हालांकि, इस तस्वीर में नीता के बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
क्रिस्टीज डॉट कॉम के अनुसार, हर्म्स हिमालया बिर्किन बैग को ‘हैंड बैग्स में होली ग्रैल’ माना जाता है। इसके 18-कैरेट-गोल्ड हार्डवेयर पर 240 से अधिक हीरे जड़े हैं। इस तस्वीर को करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि नीता अंबानी का स्टाइल और उनका ड्रेसिंग सेंस सभी कुछ सोशल मीडिया पर पसंद किया जाता है। लोग उनके हर स्टाइल को फॉलो करना चाहते हैं।