NIOS Class 10th and 12th Date sheet 2021 Released: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए NIOS कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। NIOS 10वीं और 12वीं 2021 की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर ऑनलाइन जारी की गई है। NIOS बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जनवरी-फरवरी 2021 के महीने में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के छात्र-छात्राएं NIOS की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in को फॉलों कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा जारी एनआईओएस डेटशीट 2021 के शेड्यूल के अनुसार, उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12वीं) कक्षाओं की परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी और सबसे आखिर पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, माध्यमिक (कक्षा 10वीं) की जनवरी-फरवरी 2021 परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी और सबसे आखिर पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
एनआईओएस से अक्टूबर 2020 पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके या रजिस्ट्रेशन करने जा रहे स्टूडेंट्स एनआईओएस 10वीं डेटशीट 2021 या एनआईओएस 12वीं डेटशीट 2021 संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 14 जनवरी से शुरू होंगी और 25 जनवरी 2021 तक चलेंगी। वहीं, माध्यमिक कक्षा के प्रायोगिक विषयों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 14 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेंगे।