उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मंगलवार(14 मार्च) को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मंगलवार को निफ्टी ने रिकॉर्ड को छुआ। 50 शेयरों के निफ्टी सूचकांक ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 9100 का आंकड़ा पार कर डाला। शुरूआती मिनटों में ही निफ्टी ने 9122 का अपना नया शिखर बनाया।
इससे पहले निफ्टी का ऑल टाईम हाई 9119 का था। वहीं रुपया भी साल भर के सबसे बड़े स्तर पर पहुंच गया है। जानकारों का मानना है कि यूपी में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। होली के मंगलवार को जब बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी 500 और 150 अंकों के उछाल के साथ खुले।
इससे पहले रुपया भी जबर्दस्त मजबूती हासिल करते हुए डॉलर के मुकाबले अपने 1 साल के उच्चतम स्तर पर आ गया। उम्मीद के मुताबिक रुपया भी 66.60 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले रेिकॉर्ड 66.20 पर खुला। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप शेयर 1 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। साथ ही बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 प्वाइंट्स बढ़कर 29,561.93 पहुंच गया।