दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा के CBI डायरेक्टर बनने की घोषणा के बाद दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त के दावेदारों की दौड़ शुरू हो गई थी। 1985 बैच के IPS अमूल्य पटनायक को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी हैै।
स्पेशल सीपी (एडमिन) के पद पर तैनात 1985 बैच के आईपीएस अफसर अमूल्य पटनायक के नाम कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज है। वह जॉइंट सीपी ऑपरेशन भी रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार्यकाल में क्राइम की इन्वेस्टिगेशन नई ऊंचाइयों पर पहुंची। मुंबई बलास्ट केस में दो लाख के आरोपी बदमाश को अरेस्ट करने का श्रेय उन्हीं को जाता है।
इसके अलावा सरिता विहार में स्कूली बच्ची की किडनैपिंग केस को उन्होंने 12 घंटों के भीतर सॉल्व करते हुए कुख्यात असगर गैंग के गैंगस्टरों मोहन उर्फ डॉन और महक सिंह को अरेस्ट किया था।
#FLASH Amulya Patnaik appointed as next Delhi Police Commissioner
— ANI (@ANI) January 30, 2017