आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी नई फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया। आपको बता दे कि इस फिल्म में पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में काम करने से मना कर दिया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं।
चित्रांगदा को ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के सेट पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसे बर्दाश्त करने की बजाय उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला करना बेहतर समझा था। फिल्म के पोस्टर शूट के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने किरदार के बारे में बताया। नवाजुद्दीन कहा “टाइटल बंदूकबाज से ही पता चलता है कि बाबूमोशाय बन्दूक के बिना नहीं चलता है”
चित्रागंदा सिंह ने फिल्म को 6 दिन की शूटिंग करने के बाद छोड़ दिया था और वापस मुंबई लौट आई थी। इस फिल्म को प्रीतीश नंदी के बेटे कुशन नंदी ने बनाया है। उल्लेखनीय है कि ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाज एक कॉन्ट्रैक्ट किलर कि भूमिका निभा रहे हैं।