बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 4 फरवरी को वोटिंग होगी। 18 जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।
सिद्धू के साथ में उनकी पत्नी नवजोत सिद्धू भी मौजूद थीं। इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि इस बार जीतना है पंजाब को, पंजाबियत को, जोड़ने वाले को मन मिलता है तोड़ने वाले को अपमान मिलता है।
उन्होंने प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाग बादल भाग, पंजाब की जनता आती है। सिद्धू इसी रविवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।
Punjab: Navjot Singh Sidhu files nomination from Amritsar East pic.twitter.com/HLAl6YrRBY
— ANI (@ANI) January 18, 2017
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेसी हूं। मेरी घर वापसी हुई है। मेरा अस्तित्व कांग्रेस है। कांग्रेस में आकर जड़ों से जुड़ गया, मेरे पिता बरसों तक कांग्रेस में रहे। ये सिद्धू की निजी लड़ाई नहीं, पंजाब की लड़ाई है। मैं अलख जगाने आया हूं, एक जरिया चाहिए था वह कांग्रेस से मिला।