इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे नजीब जंग, सुबह हुई थी केजरीवाल से मुलाकात

0

दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे चुके नजीब जंग शुक्रवार को पीएमओ प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे।

मिडिया रिर्पोटस के अनुसार, अभी तक नजीब जंग का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। फिलहाल, राष्ट्रपति भी दिल्ली से बाहर हैं। इसलिए जब तक उनका इस्तीफा आधिकारिक तौर पर मंजूर नहीं होता है।

इससे पहले नजीब जंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सुबह राजभवन में मुलाकात की।

केजरीवाल सुबह तकरीबन आठ बजे उप राज्यपाल के सरकारी आवास पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक उनकी मुलाकात चली।

Photo courtesy: news 18

जंग के इस्तीफा के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया।’’ जंग के अचानक इस्तीफे के बारे में कोई विस्तृत जानकारी दिए बगैर उप राज्यपाल के कार्यालय ने कल कहा था, ‘‘वह शिक्षण की ओर लौटना चाहते हैं।’’

जंग के निर्णय को राजनीतिक गलियारों में अचरज के रूप में देखा गया। उनके करीबी सूत्रों ने कल कहा था कि आप सरकार के साथ अधिकार को लेकर अपने कटु रिश्ते के कारण उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और वह पिछले कुछ महीनों से पद छोड़ने पर विचार कर रहे थे।

केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘श्री जंग के इस्तीफे से मैं अचरज में हूं। उनके भविष्य की योजनाओं के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’ केजरीवाल का नोटबंदी पर दोपहर में जयपुर में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

Previous articleतैमूर को लेकर घर पहुंचे करीना और सैफ, जनवरी तक सैफ रहेंगे ‘पैटरनिटी लीव’ पर
Next articleSolar scam: Oommen Chandy deposes before judicial commission