अंदरुनी कलह से जूझ रही समाजवादी पार्टी में कलह कम होना का नाम नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी से अखिलेश का पहले निष्कासन और 24 घंटे बाद वापसी फिर अखिलेश का सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित तो राज्यसभा सांसद अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाना।
अब ये सिसायी दंगल चुनाव आयोग की दहलीज पर पहुंच चुका है। जहां दांव पर है समाजवादी पार्टी की साइकिल यानी पार्टी का चुनाव चिह्न। आज शाम 4.30 बजे मुलायम सिंह यादव चुनाव चिन्ह पर दावेदारी करने के लिए चुनाव आयोग से मिलेंगे।
मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा सपा का चुनाव चिन्ह मेरा इस्ताक्षर है। मेरी तबियत बिल्कुल ठीक है मीडिया ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैंने कोई भ्रष्टाचार या गलत काम नहीं किया। इल्जाम लगा भी तो सुप्रीम कोर्ट ने मुझे बरी किया। सपा का चुनाव चिन्ह मेरा इस्ताक्षर है। उन्होंने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले यह बयान दिया।
Samajwadi Party's election symbol is my signature: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/Xc46bk9oYo
— ANI UP (@ANINewsUP) January 2, 2017
मीडिया रिर्पोटस के अनुसार, साइकिल की दावेदारी के लिए मुलायम सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। अमर सिंह के साथ वे वरिष्ठ वकीलों से मिलेंगे।