दुनिया के नंबर वन गेम चेंजर बने मुकेश अंबानी, फोर्ब्स की लिस्ट में मिला पहला स्थान

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मशहूर अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के गेम चेंजर बिजनेसमैनों की सूची में पहला स्थान दिया है। फोर्ब्स की गेम चेंजर्स की दूसरी वार्षिक वैश्विक सूची में मुकेश अंबानी को नंबर वन बताया गया है। पत्रिका की ओर से जारी सूची में करोड़ों लोगों की जीवन में बदलाव लाने और अपनी इंडस्ट्री में बड़े सुधार करने वाली दुनिया की 25 हस्तियों में अंबानी को टॉप पर रखा है।मौजूदा स्थिति से अंसतुष्टि रखने और दुनिया भर के लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की इच्छा रखने वाले लोगों को इस सूची में जगह दी गई है। भारत में जियो की लॉन्चिंग के साथ इंटरनेट क्रांति लाने और आम लोगों तक डेटा की आसान पहुंच के लिए उन्हें पहला स्थान दिया गया है।

रिलायंस जियो का जिक्र करते हुए फोर्ब्स ने अंबानी के बारे में लिखा है कि, तेल और गैस कारोबारी ने धमाके के साथ टेलिकॉम मार्केट में एंट्री की और बेहद कम दाम पर लोगों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई। जियो ने छह महीने के भीतर 10 करोड़ ग्राहक बनाए और मार्केट में कई कंपनियों को बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा।

1
2
Previous articleजब दरवाजे के बीच में फंस गया उसका हाथ और फिर चल पड़ी ट्रेन, कमजोर दिल वाले ना देखे यह वीडियो
Next articleटाइम्स नाऊ ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ चोरी का अपराधिक मामला दर्ज कराया