BJP में शामिल होते ही ‘संस्कारी’ हुईं अभिनेत्री मौसमी चटर्जी! ‘जींस’ पहनने पर महिला एंकर को नसीहत दे हुईं ट्रोल, लोगों ने बताया ‘पाखंड’

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में हाल ही में शामिल हुईं बीते जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी नेत्री मौसमी चटर्जी ने गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम में एक महिला एंकर के परिधानों के लिए कथित रूप से उसकी आलोचना करके विवाद खड़ा कर दिया है। चटर्जी द्वारा महिला एंकर के कपड़ों पर निशाना साधते पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे ‘पाखंड’ बताया है।

दरअसल, गत 21 जनवरी को एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी की स्थानीय इकाई का संवाददाता सम्मेलन भी बुलाया गया था। इसलिए चटर्जी द्वारा महिला एंकर को दी गई यह सलाह कई समाचार चैनलों के कैमरों में कैद हो गई। जब शर्ट, पैंट पहने हुए महिला एंकर ने अतिथियों का परिचय हॉल में मौजूद मीडियाकर्मियों एव अन्य श्रोताओं से कराया तो चटर्जी ने माइक संभाला और एंकर के परिधान के चयन पर अपनी नाखुशी जताई।

पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी नेत्री ने कहा, ‘‘अगली बार जब आप (महिला एंकर) इस तरह के किसी कार्यक्रम के लिए आएं तो भारतीय परिधान पहनें। हम सभी आधुनिक पहनावा पहनते हैं लेकिन आपको स्थान का ख्याल भी रखना चाहिए।’’ चटर्जी को कहते सुना गया कि, ‘‘हम जींस पहनकर मंदिर नहीं जा सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होता कि सलवार कमीज पहनें या घाघरा चोली या साड़ी पहनी जाए। हमारी धरोहर को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।’’

अभिनेत्री ने युवती को दोबारा इस तरह की ‘गलती’ नहीं करने को कहा और यह भी बोला कि वह मां के रूप में उसे यह सलाह दे रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप नाखुश हों तो मुझे माफ करना।’’ जब चटर्जी की इस सलाह पर एक महिला रिपोर्टर ने आपत्ति जताई तो चटर्जी ने बचाव करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इस तरह की सलाह की जरूरत है। जब कहा गया कि कोई बीजेपी नेता कैसे बता सकता है कि क्या पहना जाए तो उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसे बीजेपी से मत जोड़िए। मैं भारतीय नारी के नाते यह कह रही हूं। मुझे अपनी बेटियों को सलाह देने का हक है।’’

देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:-

आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी इसी महीने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई हैं। अभिनेत्री (70) बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई थीं। मौसमी चटर्जी 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी की हैं। 2004 में मौसमी ने कोलकाता उत्तर-पूर्व सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था।

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। वह हिंदी और बंगाली सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं। मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कर चुकी मौसमी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।

 

 

Previous articleहरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सीबीआई का छापा
Next articlePakistani captain Sarfaraz Ahmed apologises for racist slur, Faf du Plessis says he has forgiven