प्रधानमंत्री मोदी या मुख्यमंत्री योगी पर किसी भी तरह की अभ्रद टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कई बार पुलिस ने उचित कार्रवाई की हैं। आमतौर पर सोशल मीडिया पर ऐसी कई टिप्पणी और वीडियो सामने आए जब वीडियो बनाने वाले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
इस बार सोशल मीडिया पर एक विक्षिप्त महिला का वीडिया वायरल हुआ है जिसमें वह पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के पोस्टर पर लगी तस्वीरों पर दनादन जूते बरसा रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर जूते मारने वाली महिला मानसिक रूप से कमजोर नज़र आ रही है। महिला का हुलिया और हावभाव से पता चल रहा है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है।
लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि ये विक्षिप्त महिला गुस्से में प्रधानमंत्री पर जूते क्यों बरसा रही हैं।