मन की में बोले पीएम मोदी : ये दिवाली सुरक्षाबलों को समर्पित

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित कर रहे हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 25वां प्रसारण है। पीएम ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

पीएम ने कहा कि भारत के हर कोने में उत्साह और उमंग के साथ दीपावली का पर्व मनाया जाता है। वेद-काल से आज तक भारत में जो उत्सवों की परम्परा रही है, वे समयानुकूल परिवर्तन वाले उत्सव रहे हैं। भारत की उत्सव परम्परा, प्रकृति-प्रेम को बलवान बनाने वाली, बालक से लेकर के हर व्यक्ति को संस्कारित करने वाली रही हैं।

आजकल हम संडे को छुट्टी मनाते हैं, लेकिन सदियों से हमारे यहां परम्परा थीं, पूर्णिमा और अमावस्या को छुट्टी मनाने की।

दिवाली स्वच्छता का अभियान भी है। समय की मांग है कि पूरे परिसर की सफाई, पूरे गांव की सफाई, इस परंपरा को विस्तृत करना है।

दीपावली, ये प्रकाश का पर्व, विश्व समुदाय को भी अंधकार से प्रकाश की ओर लाए जाने का एक प्रेरणा उत्सव बन रहा है।

यह दिवाली सुरक्षा बलों के नाम पर समर्पित हो।

हर देशवासी के दिल में जवानों के प्रति प्यार और गौरव है जिस प्रकार से उसकी अभिव्यक्ति हुई है, ये हर देशवासी को ताकत देने वाली है।

हमारे जवान किस-किस प्रकार से कष्ट झेलते हैं। हम जब दिवाली मना रहे हैं, कोई रेगिस्तान में खड़ा है, कोई हिमालय की चोटियों पर।

Previous articleIndia to have almost 1 billion mobile subscribers by 2020: study
Next articleZakir Naik’s father, Abdul Karim Naik, passes away