हार के जमुई में एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जमुई के प्राइमरी स्कूल के मिड डे मील में मरी हुई छिपकली पाई गई जिससे लगभग 27 बच्चे बीमार हो गए। मिड डे मील में मरी हुई छिपकली की सुचना मिलते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

आपको बता दें कि, हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सरकारी राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में एक छोटा सांप मिलने का मामला सामने आया था।
Bihar: Dead lizard found in midday meal at a primary school in Jamui, 27 children fell ill.
— ANI (@ANI) May 15, 2017
इसकी सूचना मिलते ही बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया, लेकिन तब तक कुछ बच्चे इसे खा चुके थे। मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों ने तुरंत उल्टियां भी कीं, खाना खा चुके बच्चों के इसके बाद अस्पताल ले जाया गया था।