उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में मां के साथ मजदूरी पर गई एक नाबालिग लड़की के साथ एक व्यक्ति ने कथित दुष्कर्म किया। पीड़िता की माँ ने बिसौली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मिताबिक, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी(13) मजदूरी कर अपना परिवार चलाती हैं। शुक्रवार को लड़की नेकपाल सिंह के खेत में आलू बीनने का काम कर रही थी।
मामले के अनुसार दोपहर बाद खेत मालिक नेकपाल सिंह आया और उसने नाबालिग लड़की से कहा कि कमरे के अंदर से सड़े हुए आलू भी बीन ले। लड़की कमरे के अंदर गई तो मालिक ने पीछे से जाकर किवाड़ें बंद कर लीं और नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न किया। दरिंदे के चंगुल से मुक्त होने के बाद लड़की ने अपनी माँ को जाकर पूरी घटना से अवगत कराया।
पीड़ित की माँ उसके साथ बिसौली कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।