ED ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती के दिल्ली वाले फॉर्महाउस को किया सील

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने बड़ी कार्रवाई की है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ईडी ने मीसा भारती के दिल्ली के पालम स्थित बिजवासन में मौजूद फार्महाउस को सील कर दिया है। मनी लांड्रिग एक्ट के तहत इसे सील किया गया है, ईडी की इस कार्रवाई के बाद अब मीसा के इस फार्म हाउस को कोई इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

बताया जा रहा है कि इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 30 से 40 करोड़ रुपए है। बता दें कि, मीसा भारती पर आरोप है कि फर्जी कंपनियों से मिले पैसे से भारती ने ये फार्महाउस खरीदा है। मीसा समेत उनके पति पर भी फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाने का आरोप है।

बता दें कि, मीसा भारती पर आरोप है कि फर्जी कंपनियों से मिले पैसे से भारती ने ये फार्महाउस खरीदा है। मीसा समेत उनके पति पर भी फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाने का आरोप है। बता दें कि, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय काफी दिनों से जांच कर रहा है।

Previous articleED attaches Delhi farmhouse of Misa Bharti, husband under PMLA
Next articleAir India plane gets stuck into drain at Kochi Airport