कश्मीर में जारी हिंसा और पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सोमवार (24 अप्रैल) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और अब महबूबा मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगी।
इस बैठक में महबूबा कश्मीर के युवाओं के बीच पनपते अलगावाद की भावनाओं के समाधान को लेकर पीएम मोदी से बात की। बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी और बीजेपी मिलकर अपनी आंतरिक समस्याओं को दूर करेंगे इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई है।
Discussed with Prime Minister Modi issue of less voting percentage in recent elections, and security situation in J&K: Mehbooba Mufti pic.twitter.com/eYxkB8TOlj
— ANI (@ANI) April 24, 2017
साथ ही उन्होंने कहा कि, कोशिश है केंद्र से मिलकर राज्य की स्थित को जल्द से जल्द संभाला जाए। बता दें कि बीते दिनों पुलवामा के एक स्कूल में आर्मी की कार्रवाई के बाद स्टूडेंट्स ने भी फोर्सेस के खिलाफ पत्थरबाजी की थी। हाल ही में हुए श्रीनगर बाईपोल में जमकर हिंसा हुई थी और 8 लोगों की मौत हो गई थी।
J&K CM Mehbooba Mufti speaks to media after meeting PM Modi https://t.co/mTXADyzUaD
— ANI (@ANI) April 24, 2017
I pressed that J&K doesn't have control over water resources, and how losses caused by Indus Waters Treaty can be compensated: J&K CM pic.twitter.com/GST1MwKiDn
— ANI (@ANI) April 24, 2017
बता दें कि 2015 में जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार बनने के बाद से पत्थरबाजी की घटनाओं में जमकर इजाफा हुआ है। पिछले हफ्ते आर्मी चीफ बिपिन रावत और नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने कश्मीर के हालात पर चर्चा की थी।