वन रैंक वन पेंशन सैनिक की खुदकुशी पर सैनिक के परिजनों से मिलने के लिए राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके साथ विधायक कमांडो सुरेंद्र भी थे
वहीं, इसके बाद वहां पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अंदर जाने से रोक दिया गया।
पुलिस और अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सिसोदिया के कारण अस्पताल में भीड़ इकट्ठी हो रही थी और वहां का कामकाज प्रभावित हो रहा था।
इस बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा किसी को सांत्वनां देने जाने पर भी गिरफ्तार किया जाएगा, गुंडा गर्दी की हद है मोदी जी।
अगर अपने राज्य में किसी की मौत पर उप मुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए तो क्या उसे गिरफ़्तार किया जाएगा? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2016