जहरीले सांप को चुमने की तस्वीर लेने के चक्कर में गई युवक की जान

0

नवी मुम्बई के बेलापुर का रहने वाला सोमनाथ महात्रे सांपों को पकड़ने का काम पिछले 12 वर्षो से कर रहा था। वन विभाग वाले अक्सर उसको सांप पकड़ने के लिए बुलाते भी थे।

100 से अधिक सांपों को पकड़ चुका सोमनाथ आखिरी बार एक सांप को पकड़ने के दौरान ली गई तस्वीर में सांप को चुमते हुए डसा गया। सांप के डसने के कुछ दिन बाद ही सोमनाथ ने दम तोड़ दिया।

सोमनाथ महात्रे के दोस्त ने बताया कि 2 फरवरी को एक कार से सांप पकड़ने लिए सोमनाथ को बुलाया गया था। सांप पकड़ने के बाद उसने सांप के मुंह को चुमते हुए अपनी तस्वीर ले रहा था। इसी दौरान सांप ने सोमनाथ को डस लिया। जहर फैलता देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह 5 दिन रहा लेकिन उसके बाद सोमनाथ की मौत हो गई।

Previous articleWinning Sarojini Nagar Assembly seat not a child play for BJP, party strives to script history
Next articleAssam’s AIUDF MLA suspended for broadcasting assembly speech via Facebook Live