गुजरात के फरार कारोबारी महेश शाह को इनकम टैक्स विभाग ने एकदम अलग अंदाज में गिरफ्तार किया। महेश शाह शनिवार की शाम गुजरात के स्थानीय न्यूज चैनल पर एक टीवी शो के दौरान सामने आए और उन्होंने कहा कि वो इसकी पूरी जानकारी आयकर विभाग को देंगे। शाह ने दावा किया, “वो पैसा मेरा नहीं है। वह पैसा कई लोगों का है जिसमें नेता, बाबू और बिल्डर्स शामिल हैं।”
मीडिया रिर्पोटस के अनुसार, महेश शाह ने इनकम टैक्स डिक्लेरेशन स्कीम के तहत अपनी 13,860 करोड़ संपत्ति की घोषणा की थी। लेकिन पहली किस्त चुकाने से पहले ही वो फरार हो गए थे।
आज महेश शाह एक टीवी चैनल के सामने आए थे । महेश शाह ने कहा कि मेरे पास 13860 करोड़ रुपए हैं लेकिन वो मेरे नहीं किसी और के हैं। समय आने पर मैं उनके नाम भी बताऊंगा। लेकिन अभी मेरे परिवार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।
महेश शाह जिस वक्त खुलासा कर रहे थे उसी वक्त आयकर विभाग की टीम स्टूडियो पहुंची और उन्हें अपने साथ लेकर चली गई।
की गिरफ्तारी का लाइव वीडियो भी आप यहां देख सकते है।
https://youtu.be/6_nhgEfIVJ0