साल 2012 में फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर’ से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ‘राजी’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं दूसरी ओर आलिया के परवान चढ़ते करियर और बुलंदियों पर पहुंचने से उनके पिता और जाने माने फिल्मकार महेश भट्ट को उन पर बहुत गर्व है।
आपनी बेटी की तारीफ में महेश भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आलिया, मेरी बेटी तुम ऊंची से ऊंची उड़ान भर रही हो। खुद को बेहतर बनाने की आदी हो जाओ…प्यार।’
Alia my girl u are flying higher and higher !
Get addicted to bettering yourself. Love @aliaa08 #Raazi pic.twitter.com/wUJaCtkHym— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) May 14, 2018
वहीं, अभिनेत्री ने भी अपने पिता के इस ट्वीट पर बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया है। आलिया ने लिखा कि, ‘लव यू डैडी, जमीन से जोड़े रखने के लिए शुक्रिया।’
Love you daddy ❤️ thank you for holding me down to the ground ✨? https://t.co/CXpHqrQO8e
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 14, 2018
बता दें कि, महेश भट्ट के इस इमोशनल मैसेज पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है ओर आलिया की जमकर तारीफ कर रहें है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘निसंदेह आलिया एक शानदार अभिनेत्री हैं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘आलिया एक बेस्ट अभिनेत्री है।’
बता दें कि, अभी हाल ही में आलिया की फिल्म ‘राजी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में आलिया एक ऐसी कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई है, जो अपने देश की सुरक्षा के लिए जासूसी करने के मकसद से एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से शादी करती है।
फिल्म ‘राजी’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत और अमृता खानविलकर सहित कई और भी कलाकारों की अहम भूमिका है।
बता दें कि, अभी हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म राजी के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते कास्टिंग काउच पर भी खुलकर अपनी राय रखी थी। आलिया और रणबीर जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय लीड रोल में है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।