महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 72.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह मतदान लातूर और पुणे जिलों में 324 पाषर्दों तथा 14 नगर परिषद अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए कराया गया था। मतगणना आज से शुरू होगी।
पुणे जिले में बारामती की 39 सीटों के लिए 171 प्रत्याशी तथा परिषद अध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं। तलेगांव दभाडे में 26 सीटों के लिए 51 प्रत्याशी और परिषद अध्यक्ष के पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह लोनावला में 25 सीटों पर पाषर्दों के पद के लिए 111 प्रत्याशी तथा परिषद अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।
दौंड में 24 सीटों पर 112 प्रत्याशियों के बीच और परिषद अध्यक्ष पद के लिए नौ प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। जुन्नार में 17 सीटों के लिए 70 प्रत्याशियों के बीच और परिषद अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों के बीच टक्कर है।मतगणना गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे होगी।
मीडिया रिपोट्स के अनुसार, मतदान का पहला चरण 27 नवंबर को महाराष्ट्र के 25 जिलों की 147 नगर परिषदों तथा 17 नगर पंचायतों के लिए हुआ था। पहले चरण के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने कुल 3,727 सीटों में से सर्वाधिक 893 सीटें अपने कब्जे में कीं।