महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का गुरुवार(31 मई) को एक संक्षिप्त बीमारी के बाद मुंबई के एक स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पांडुरंग फुंडकर को बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को कार्डियाक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनका निधन हुआ।
प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता को जुलाई 16 में प्रदेश की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। वह 67 साल के थे।
उनका जन्म 1950 में हुआ था। 1978 और 1980 में खामगांव विधानसभा सीट से वो विधायक भी चुने गए थे। पुंडलिक फुंडकर अकोला लोकसभा सीट से 9वें, 10वें और 11 लोकसभा चुनाव में चुनकर भी आये थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है।
Saddened by the demise of Maharashtra’s Agriculture Minister Shri Pandurang Fundkar. He made an invaluable contribution towards building the BJP in Maharashtra. He was also at the forefront of serving the farmers of the state. My thoughts are with his family and supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2018