गुजरात के विधानसभा सचिवालय में रविवार देर रात चुपके से घुसे तेंदुए को सोमवार (5 नवंबर) दोपहर आखिरकार पकड़ लिया है। गांधीनगर स्थित गुजरात सरकार के सचिवालय में सोमवार देर रात तेंदुआ घुस आया था। जिसके बाद वन विभाग की एक टीम पूरे परिसर में उस तेंदुए को तलाश कर रही थी।
राजधानी में स्थित सचिवालय परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अन्य मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों के अलावा अन्य विभागों के कार्यालय भी हैं। विधानसभा भवन भी इसी परिसर में है। यही वजह है कि तेंदुए के घुसने के बाद सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा गया था कि वे तेंदुआ के पकड़े जाने तक परिसर में प्रवेश नहीं करें।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के अनुसार देर रात करीब दो बजे तेंदुआ बंद दरवाजे के नीचे से सचिवालय में प्रवेश कर गया। परिसर में तेंदुए के होने की सूचना प्राप्त होने ही वन विभाग ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने बताया था कि तेंदुआ शायद भटक कर सचिवालय में प्रवेश कर गया है। हम या तो उसे पकड़ लेंगे या फिर उसे परिसर से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमने ट्रैंक्विलाइजर गन से लैस टीम के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी तैनात किया है।
13 घंटे बाद आखिरकार पकड़ा गया तेंदुआ, रात 2 बजे गांधीनगर सचिवालय में घुसा था तेंदुआ@vijayrupanibjp @Bhuppi_News24 @Nitinbhai_Patel #Gujarat
अन्य वीडियो – https://t.co/nlgR8fPpSR pic.twitter.com/JDSUA5mTFy
— News24 (@news24tvchannel) November 5, 2018