उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया टीका टिप्पणी शुरू हो गई है।
इस बार इस हमला बोलने की शुरुआत लालू यादव की तरफ की गई। एक ट्वीट में लालू ने यूपी में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो। शायद तुम्हारा भी भला हो जाए। ज्यादा दुखी मत होना, ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं बुलाया।’
तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो।शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये। ज्यादा दुःखी मत होना,ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया https://t.co/1H5Dt8t9Vo
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 19, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले मतगणना के दौरान भी लालू और सुशील के बीच ट्विटर पर दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया था। दरअसल, जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे सामने आते गए और इस बात के संकेत मिलने लगे कि बीजेपी अब अपनी सरकार बनाएगी, इसके बाद सुशील मोदी ने ट्विटर पर लालू से चुटकी लेते हुए पूछा ‘क्या हाल?’
सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया ‘ठीक बा. देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें उत्तर प्रदेश में नहीं घुसने दिया तो इसका फायदा हुआ’।
ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ। https://t.co/KBzqOjGdzM
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 11, 2017