भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने सोमवार (25 अप्रैल) को बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे के सगाई कर ली है। जहीर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पिक्चर शेयर करते हुए अपने फैंस को यह जानकारी दी, साथ ही जाहीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपनी पत्नी की पसंदों पर कभी मत हंसिए, आप भी उनमें से एक हैं!!! जीवन भर के साथी #ऐंगेंज्ड सागरिका घाटगे’। इसके बाद इन दोनों को मिलने वाली बधाइयों का तांता लग गया।
Never laugh at your wife's choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged @sagarikavghatge pic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017
इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने इस जोड़ी को बधाई तो दी लेकिन जहीर खान के साथ सागरिका घाटगे के बजाए, इसी नाम की एक वरिष्ठ महिला पत्रकार को इसके लिए टैग कर दिया। सिर्फ अनिल कुंबले ही नहीं बल्कि आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अपने आधिकारिक हेंडल से कुछ ऐसी ही गलती की।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसी नाम की एक वरिष्ठ पत्रकार को बधाई देते हुए उन्हें टैग करना शुरू कर दिया। हालाकि, अनिल कुंबले को अपनी गलती का अहसास होने पर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर सागरिका घाटगे को टैग किया।
Anil Kumble engaged Zak with the other Sagarika 😛
BTW congratulations @ImZaheer and @sagarikavghatge pic.twitter.com/HlfXhAHjes— Ankit Mishra (@editedidea) April 24, 2017
After Snapchat and snapdeal
Sonu nigam and Sonu sood
Now sagarika Ghose and sagarika ghatge
Trend ko follow karo per itna bhi #Zaheer Khan. pic.twitter.com/UZ63GzXmKY— CRAZY SHAKTIMAAN™ (@AsliSHAKTIMAAN) April 24, 2017
I am waiting for some dumbo netas to congratulate Zaheer Khan and Sagarika Ghose.
— eTestZone – NEET – IIT JEE – CET – AIIMS (@Equateall) April 24, 2017
Zaheer Khan and Sagarika Ghose. Hmm. @DelhiDaredevils
— Suvojit (@suvojitc) April 24, 2017
जिसके बाद महिला पत्रकार सागरिका घोष ने तुरंत एक ट्वीट कर के अनिल कुंबले को गलती का अहसास कराया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उप्स, गलत सागरिका सर मैं तो दो बच्चों की मां हूं।’
oops wrong Sagarika, sirs! Main do bachche ki ma hoon🤣 https://t.co/37wH9INQZP
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) April 24, 2017
बता दें कि, सागरिका घाटगे कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है सागरिका और जहीर के संबंधों की चर्चा कई सालों से मीडिया में थी। जहीर खान इस समय आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रह हैं। ऐसे में अपने कप्तान को बधाई देने में टीम ने भी देरी नहीं की।