आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते है। अपने ट्विटर एकाउंट से उन्होंने बराक ओबामा के नाम चिठ्ठी लिखकर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है। इस बार उन्होंने सीधे-सीधे पीएम मोदी को निशाने पर ना लेते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आड़ लेकर तीर चलाया है।
विश्वास की ये चिठ्ठी उनके ट्विटर एकाउंट के माध्यम से छोड़ी गई है। इस चिठ्ठी में वह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबाम को डियर बराक कहकर सम्बोधित करते है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने बराक ओबामा के भारत आगमन पर आत्ममियता दिखाते हुए बराक कहकर सम्बोधित किया था।
पत्र का अंदाज़ भी मोदी के भाषण से मिलता जुलता है।
कुमार ने अपने पत्र की शुरूआत मेें उसी तरह से इस जुमले का इस्तेमाल किया है। इसके बाद कुमार लकड़ियों के प्रकार गिनाने शुरू कर देते है और उत्तराखंड के मामले पर व्यंग कस देते है। कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री मोदी के मोम के पुतले पर भी बाण छोड़ते दिखते है। उनके इस टिव्ट् के आने के बाद ये फौरन ही वायरल हो गया और लगातार इसको रिटिवीट किया जाने लगा।