विधानसभा चुनावों में जीत-हार के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक नतीजे न मिलने पर हमारे साथियों को आत्ममंथन की आवश्यकता है।
जबकि इससे पूर्व यूपी में मोदी लहर और पंजाब में कांग्रेस को उनकी जीत पर कुमार विश्वास ने बीजेपी और कांग्रेस को जीत की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आप के वालंटियर का भी शुक्रिया किया था।
इसके अलावा ‘आप’ के मुखिया केजरीवाल ने पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी का अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने पर कहा है कि जनता का फैसला सिर माथे पर है।
जनता का फ़ैसला सर माथे पे। सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। संघर्ष जारी रहेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 11, 2017
जबकि ‘आप’ की पराजय के बाद विश्वास ने अपनी ही शैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए ट्वीट किया और कहा यह हार एक विराम है जीवन महासंग्राम है।
यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है,
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं,
संधर्ष पथ पर जो मिले,
यह भी सही वह भी सही?— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 11, 2017